Social security schemes

Jharkhand state, like the other states of India is implementing various social security schemes to support its citizens, especially those who are economically and socially marginalized. These social security schemes of the central and state governments seek to provide financial assistance, healthcare, education, and overall well-being for a better quality of life for all eligible citizens.


Key Social Security Schemes in Jharkhand (click on the PDF files) Note exact social security scheme names.

Old Age Pension Scheme

  • Objective: Provide financial support to senior citizens who lack regular income.
  • Benefits: Monthly pension for elderly citizens aged 50 and above.
  • Impact: Ensures financial security and dignity for the elderly.



Widow Pension Scheme

  • Objective: Support widows financially to lead a respectable life.
  • Benefits: Monthly pension for widows aged 18 and above.
  • Impact: Provides financial stability and social security to widows.

Disabled Pension Scheme

  • Objective: Offer financial assistance to persons with disabilities.
  • Benefits: Monthly pension for individuals with disabilities.
  • Impact: Enhances the quality of life for disabled individuals by ensuring financial support.

सामाजिक सुरक्षा योजना


S.N# शीर्षक विषय S.N# शीर्षक विषय
1 आदिम जनजाति पेंशन स्कीम राज्य योजनान्तर्गत संचालित ‘‘आदिम जनजाति पेंशन योजना ’’ के स्थान पर ‘‘मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना ’’ के मार्ग-निर्देश मे संशोधन की स्वीकृति । 2 एच0 आई0 वी0 एड्स पेंशन राज्य योजनान्तर्गत संचालित "HIV/AIDS" पीड़ित व्यक्तियों के लिए राज्य सुरक्षा पेंशन योजना ’’ के स्थान पर ‘‘मुख्यमंत्री राज्य "HIV/AIDS" पीड़ित सहायतार्थ पेंशन योजना’’ के क्रियान्वयन हेतु मार्ग-निर्देश की स्वीकृति।
3 IGNDPS केन्द्र प्रायोजित योजनान्तर्गत संचालित ‘‘ इंदिरा गॉंधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना’’ के मार्ग-निर्देश में संशोधन की स्वीकृति । 4 IGNOAPS Sankalp केन्द्र प्रायोजित योजनान्तर्गत संचालित ‘‘इंदिरा गॉंधी राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजना ;60 से 79 आयु वर्ग के व्यक्ति के लिए एवं 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति के लिएद्ध’’ के मार्ग निर्देश में संशोधन की स्वीकृति ।
5 IGNOWPS sankalp केन्द्र प्रायोजित योजनान्तर्गत संचालित ‘‘इंदिरा गॉंधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना’’ के मार्ग-निर्देश में संशोधन की स्वीकृति । 6 Instruction regarding strength कार्यालय आदेश, पलाश ‘‘झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रोमोशन सोसाईटी ’’ अंतर्गत संचालित योजनाओं में गठित सामुदायिक संगठनों/फेडरेशन को अनुमान्य वित्तीय अनुदान/सहयोग राशि के संधारण, निकासी एवं उपयोग प्रक्रिया को सुदृढ़ करने के उदेश्ये से निर्देश।
7 MRVPS Sankalp राज्य योजनान्तर्गत संचालित ‘‘राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना’’ के स्थान पर ‘‘मुख्यमंत्री राज्य वृद्वावस्था पेंशन योजना’’ के मार्ग निर्देश में संशोधन की स्वीकृति । 8 NSK fellow Refresher Training Three days refresher training to NSK fellow on MGNREGA, NFSA, NSAP & other welfare Schemes
9 NSSFBS Sankalp केन्द्र प्रायोजित योजनान्तर्गत संचालित ‘‘राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना’’ के क्रियान्वयन हेतु मार्ग-निर्देश की स्वीकृति। 10 Rajya Vidhwa Smman Yojna- राज्य योजनानतर्गत संचालित ‘‘राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना ’’ के स्थान पर ‘‘मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना’’ के क्रियान्वयन हेतु मार्ग-निर्देश की स्वीकृति।
11 Sakalp of State Pension Scheme राष्ट्रीय कार्यक्रम अन्तर्गत केन्द्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं हेतु परिक्रामी निधि त्मअवसअपदह थ्नदक के गठन एवं राज्य योजना अन्तर्गत संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के मार्ग-निर्देश में संशोधन की स्वीकृति ।